Earthquake in Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली- एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। काफी देर तक धरती हिलती रही। इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए।
इस संबंध में अधिक जानकारी आने की अभी प्रतीक्षा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के समीप बताया जा रहा है।