facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Delhi Weather Forecast: कैसा रहेगा अगले 7 दिन दिल्ली का मौसम? IMD ने जारी की चेतावनी

विभाग ने चेतावनी दी है कि राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, खासकर रात के समय।

Last Updated- June 21, 2025 | 5:29 PM IST
Delhi weather update
Representative Image

Delhi Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, खासकर रात के समय।

बारिश से गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आने वाले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 20 जून से 23 जून तक गरज-चमक, बिजली कड़कने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, जो कभी-कभी 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। बारिश की तीव्रता अलग-अलग हो सकती है, लेकिन सप्ताह भर लू चलने की स्थिति नहीं रहेगी। 24 और 25 जून को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

बारिश से सुधरी दिल्ली की हवा

शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया। कई दिनों तक खराब श्रेणी में रहने के बाद अब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

21 जून की सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 82 रहा, जो कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
CPCB के मुताबिक:

  • AQI 0–50: अच्छा

  • AQI 51–100: संतोषजनक

  • AQI 101–200: मध्यम

  • AQI 201–300: खराब

  • AQI 301–400: बहुत खराब

  • AQI 401–500: गंभीर

मानसून ने बढ़ाया दायरा, अगले 2–3 दिन में और इलाकों में पहुंचेगा

आईएमडी ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब उत्तर अरब सागर, गुजरात के बाकी हिस्सों, राजस्थान के कुछ इलाके, मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़ और झारखंड के शेष भाग और बिहार के कुछ हिस्सों को भी कवर कर लिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2–3 दिनों में मानसून के राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार के बाकी हिस्सों और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए हालात अनुकूल बने हुए हैं।

First Published - June 21, 2025 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट