भारत

Delhi furniture hub: जल्द शुरू होगा कीर्ति नगर को फर्नीचर हब बनाने का काम

इन 5 बाजारों में कीर्ति नगर को फर्नीचर हब, लाजपत नगर को वेडिंग डेस्टिनेशन (wedding destination) कमला नगर को यूथ हैंगआउट जोन, सरोजनी नगर को फैशन व खारी बावली को मसाला कारोबार के हब के रूप में विश्वस्तरीय बनाने की योजना है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर
Last Updated- February 22, 2023 | 5:16 PM IST

Redevelopment plan in Delhi: दिल्ली सरकार की बाजार पुनर्विकास योजना के तहत कीर्ति नगर बाजार को फर्नीचर हब (furniture hub) के रूप विकसित करने की योजना है। इस बाजार को फर्नीचर हब के ब्रांड के तौर पर विकसित करने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने बजट में दिल्ली के 5 बाजारों के पुनर्विकास की घोषणा की थी और इसके लिए बजट में राशि भी आवंटित की थी।

दिल्ली सरकार ने बजट में की थी घोषणा

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कीर्ति नगर बाजार (Kirti Nagar markets) में फर्नीचर व लकड़ी का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। इसलिए सरकार ने कीर्ति नगर को विश्वस्तरीय और ग्रैंड फर्नीचर हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। सरकार ने बजट में इसकी घोषणा की थी।

फर्नीचर हब परियोजना की डिजाइनिंग का काम लगभग पूरा

कीर्ति नगर ग्रैंड फर्नीचर हब परियोजना की डिजाइनिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही जमीनी स्तर पर इसका काम शुरू किया जाएगा। कीर्ति नगर बाजार को भूमिगत बिजली के तारों, पानी, सीवर आदि आधुनिक बुनियादी ढांचे और व्यापार के अनुकूल माहौल के साथ एक नया रूप दिया जाएगा। इस परियोजना के तहत कारोबारियों की मांग पर सरकार एक Exhibition Hall तैयार करने पर भी विचार कर रही है।

दिल्ली के 5 बाजारों का होना है पुनर्विकास

दिल्ली सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में 5 बाजारों के पुनर्विकास की घोषणा की थी। इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। सरकार को इन बाजारों के पुनर्विकास से करीब 1.5 लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। इन 5 बाजारों में कीर्ति नगर को फर्नीचर हब, लाजपत नगर को वेडिंग डेस्टिनेशन (wedding destination) कमला नगर को यूथ हैंगआउट जोन, सरोजनी नगर को फैशन व खारी बावली को मसाला कारोबार के हब के रूप में विश्वस्तरीय बनाने की योजना है।

सरकार पहले चरण में इन 5 प्रसिद्ध बाजारों का पुनर्विकास कर रही है। सरकार की इस काम के पूरा होने के बाद दिल्ली के अन्य प्रसिद्ध बाजारों के भी पुनर्विकास की योजना है।

First Published : February 22, 2023 | 4:42 PM IST