भारत

CRPF Constable Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल के 1.30 लाख पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 06, 2023 | 5:19 PM IST

मातृभूमि की सेवा करने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए CRPF की तरफ से खुशखबरी है। CRPF जल्द ही एक भर्ती अभियान चलाने वाली है, जिसके तहत 1.30 कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में 5 अप्रैल को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1,29,929 पद CRPF द्वारा भरे जाएंगे, जिनमें से 1,25,262 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और 4,667 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

हमारी सलाह है कि जो उम्मीदवार CRPF में कांस्टेबल के पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भर्ती अभियान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने और पद के लिए आवेदन करने के लिए CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट (crpf.gov.in) पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

CRPF कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता

जो उम्मीदवार CRPF कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि नोटिफिकेशन में आवेदन प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय और CRPF की तरफ से अभी विस्तृत जानकारी आनी बाकी है।

First Published : April 6, 2023 | 5:19 PM IST