भारत

बोइंग का हैदराबाद में कार्गो कन्वर्जन लाइन के लिए GMR Aero Technic से करार

Published by
भाषा
Last Updated- March 10, 2023 | 5:42 PM IST

विमान विनिर्माता बोइंग और जीएमआर एयरो टेक्निक ने हैदराबाद में एक नई मालवाहक रूपांतरण लाइन स्थापित करने के लिए करार किया है।

शुक्रवार को एक बयान में कहा गया है कि जीएमआर एयरो टेक्निक भारत में पहला बोइंग आपूर्तिकर्ता है, जिसके पास घरेलू और विदेशी दोनों विमानों के भविष्य के रूपांतरण का समर्थन करने की क्षमता होगी।

बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि आने वाले वक्त में कार्गो बाजार तेजी से बढ़ेगा।

उन्होंने कहा, ”जीएमआर एयरो टेक्निक के साथ हमारा सहयोग न केवल आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का समर्थन करता है, बल्कि इससे कार्गो क्षेत्र को बढ़ावा भी मिलेगा।”

First Published : March 10, 2023 | 5:42 PM IST