facebookmetapixel
Q3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ाEditorial: कंपनियों के पास पैसा भरपूर, फिर भी निवेश सुस्तस्थानीयकरण और बहुसंख्यक कल्याण से बनेंगी मजबूत व लचीली अर्थव्यवस्थाएंमैक्रो और संरचनात्मक बाधाओं के बीच तेज विकास की उम्मीदें बरकरारStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार लाल निशान में; सेंसेक्स 245 अंक टूटा, निफ्टी फिसलाबजट क्या होता है? आसान भाषा में समझिए

आशावाद से सराबोर है भारत : बिड़ला

समूह के कर्मचारियों को लिखे एक संदेश में बिड़ला ने कहा कि इस बात का अहसास हो रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है।

Last Updated- January 29, 2024 | 9:56 PM IST
Donald Trump Inauguration: Trump has the ability to reshape the current environment at the global level - Kumar Mangalam Birla ट्रंप में वैश्विक स्तर पर मौजूदा परिवेश को नया रूप देने की क्षमता- कुमार मंगलम बिड़ला

इजरायल और यूक्रेन में चल रहे युद्धों के कारण जहां दुनिया का बड़ा हिस्सा निराशा में डूबा हुआ है, वहीं भारत दृढ़ आशावाद के साथ आगे बढ़ता दिख रहा है। इसका श्रेय पिछले कुछ वर्षों में भारत सरकार द्वारा उठाए कदमों को जाता है। यह राय आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की है।

समूह के कर्मचारियों को लिखे एक संदेश में बिड़ला ने कहा कि इस बात का अहसास हो रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है। बिड़ला ने कहा ‘भारत आशावाद, गौरव और उम्मीदों से भरा हुआ है। यह उम्मीद हमारे देश के तेज गति वाली उच्च वृद्धि से उपजी है। इसके लिए काफी श्रेय हमारी सरकार को जाता है।’

उन्होंने कहा ‘किसी राष्ट्र की प्रगति के क्रम में एक क्षण ऐसा आता है, जब आप खास धड़कन अनुभव करते हैं। एक गहरा प्रभावशाली क्षण – राष्ट्र के आत्मविश्वास की धड़कन। शायद अब ऐसे सूचकांक की कल्पना करने का समय आ गया है जो किसी राष्ट्र के सामूहिक विश्वास को दर्शाता हो। इसे राष्ट्रीय आत्मविश्वास सूचकांक कह सकते हैं।’

जैसे-जैसे कारोबार समृद्ध हुआ है, वर्ष 2023 आदित्य बिड़ला समूह के लिए कई उपलब्धियों वाला रहा है।

ब्लूमबर्ग इंडिया की समृद्ध लोगों की सूची में 11वें स्थान पर मौजूद बिड़ला ने दूरसंचार जैसे एकल कारोबारों पर टिप्पणी किए बिना कहा ‘हमारे समूह का बाजार पूंजीकरण पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत बढ़कर तकरीबन 90 अरब डॉलर हो गया, हमारे बड़े स्तर के विनिर्माण कारोबारों ने अपने नेतृत्व की स्थिति को मजबूत किया और हमारे उपभोक्ता कारोबार बदलाव वाले विकास की देहरी पर हैं। वर्ष 2024 में हम दो नए बड़े कारोबारों की शुरुआत कर रहे हैं।’

First Published - January 29, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट