कुशीनगर हवाईअड्डे की निविदा शत बदलीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का निर्माण और महात्मा बुद्ध से जुड़े स्थलों के विकास की योजना के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए निविदा के नियमों और शर्तों में फेर-बदल किया गया है।
इसके साथ ही सलाहकारों की ओर से अभिरुचि पत्र जमा कराने की तिथि को बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया है। सरकार की ओर से इस परियोजना को सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत बनाया जाना प्रस्तावित है।

पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि निविदा शर्तों में बदलाव लाकर उसे आकर्षक बनाया गया है, ताकि प्रतिष्ठित सलाहकार एजेंसियां इसमें शामिल हो सकें।

उन्होंने बताया कि तकनीकी निविदा अब 10 अक्टूबर तक जमा कराई जा सकती है, जिसका मूल्यांकन 11 अक्टूबर को किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग की ओर से आमंत्रित अभिरुचि पत्र के लिए अब तक केवल एक कंपनी ने ही आवेदन जमा कराया है। इससे विभाग को निविदा के नियम और शर्तों में बदलाव लाने को मजबूर होना पड़ा।

First Published : September 24, 2008 | 10:57 PM IST