एस कुमार्स नेशनवाइड
एस कुमार्स नेशनवाइड ने बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 14 जून को होगी जिसमें किसी वैशिवक कंपनी के अधिग्रहण पर विचार किया जाएगा और उसके बाद उसकी पुष्टि की जाएगी।
एस कुमार्स नेशनवाइड ने एक स्कॉटिश फैशन चेन इंटरनैकियोनेल को खरीदा है। एक महीने पहले कंपनी ने इटली की एक बड़ी कपड़ा कंपनी में भी हिस्सेदारी खरीदी थी। क्लोपमैन नाम की इस कंपनी की वैल्यू उस समय 428 करोड़ रुपये थी। एस कुमार्स के पास रीड एंड टेलर, कार्मिसेल हाउस और बेलमोन्टे ब्रांडों का स्वामित्व है।
16 नवंबर 2007 की अधिकतम ऊंचाई 177.90 रुपये से कंपनी केशेयर में अब तक 43 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर का मूल्य 24 मार्च 2008 को 79.10 रुपये पर पहुंच गया था जो कि उसका न्यूनतम मूल्य है। कंपनी के स्टॉक का मौजूदा बाजार मूल्य 100.75 रुपये है।
सप्ताह का शेयर
झंडू फार्मा
झंडु फार्मास्युटिकल्स के शेयर में पिछले हफ्ते केदौरान 22 फीसदी से भी अधिक की तेजी आई। हालांकि इससे पहले कंपनी का शेयर 30 मई को तब टूटा था जब इमामी ने कंपनी में 27.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद इमामी ने कंपनी ने 20 फीसदी और हिस्सेदारी केलिए 7,315 रुपये पर एक खुली पेशकश की थी।
जब इमामी ने ओपन ऑफर की घोषणा की, तुरंत ही झंडु के शेयर का भाव उसकी 52 हफ्तों की अधिकतम ऊंचाई 10,620 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर का मूल्य 3.81 फीसदी गिरकर 9,949.90 रुपये पर आ गया।
झंडु के शेयरों की कीमतों में इमामी की पेशकश की वजह से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। वित्त्तीय वर्ष 2007 में झंडु ने 14.6 करोड़ का कुल लाभ अर्जित किया था जबकि उसकी कुल बिक्री 129 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के शेयर के भाव में पिछले एक महीने के दौरान 45 फीसदी से भी अधिक का उछाल आया है।