वित्त-बीमा

RBI का बड़ा एक्शन! तीन बैंकों पर लगाया 73 लाख रुपये का जुर्माना

RBI ने नैनीताल बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस पर नियमों के उल्लंघन के कारण कुल ₹73.9 लाख का जुर्माना लगाया।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- February 14, 2025 | 8:14 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों की अनदेखी करने पर नैनीताल बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस पर कुल ₹73.9 लाख का जुर्माना ठोक दिया है। बैंकिंग सेक्टर में यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

किस पर कितना जुर्माना और क्यों?

नैनीताल बैंक – ₹61.40 लाख का जुर्माना
वजह: ब्याज दरों और ग्राहक सेवा से जुड़े नियमों का उल्लंघन

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक – ₹6.70 लाख का जुर्माना
वजह: लोन और एडवांस से जुड़े RBI के निर्देशों का पालन न करना

श्रीराम फाइनेंस – ₹5.80 लाख का जुर्माना
वजह: KYC नियमों और क्रेडिट जानकारी देने के फॉर्मेट का उल्लंघन

RBI ने क्या कहा?

RBI ने साफ किया कि ये जुर्माने सिर्फ नियमों के पालन में खामियों की वजह से लगाए गए हैं। इसका मतलब यह नहीं कि इन बैंकों या कंपनियों के किसी लेन-देन को अवैध करार दिया गया है। साथ ही, अगर आगे भी गड़बड़ियां मिलीं, तो और सख्त कार्रवाई की जा सकती है!

RBI का यह कड़ा कदम अन्य बैंकों और NBFCs के लिए चेतावनी है कि अगर नियमों की अनदेखी की, तो जुर्माना पक्का है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : February 14, 2025 | 8:05 PM IST