वित्त-बीमा

RBI ने डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

RBI में डिप्टी गवर्नर पद के लिए 25 वर्ष के अनुभव के साथ 60 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं; चयनित अभ्यर्थी को 2.25 लाख रुपये का मासिक वेतन मिलेगा।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- November 04, 2024 | 10:01 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को केंद्रीय बैंक में डिप्टी गवर्नर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए। आरबीआई के नोट के अनुसार डिप्टी गवर्नर के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास अनिवार्य रूप से न्यूनतम 25 वर्ष का लोक प्रशासन में अनुभव होना चाहिए जिसमें भारत सरकार में सचिव या उसके समकक्ष पद पर भूमिकाएं हो सकती हैं।

वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार के पास भारतीय या अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक वित्तीय संस्थान में 25 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव हो सकता है या उसने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधित क्षेत्रों में असाधारण योग्यता या मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड प्रदर्शित किया हो।

इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2025 को 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरबीआई के नोट के अनुसार यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी और अभ्यर्थी पुन: नियुक्ति के लिए योग्य होगा। इस पद के लिए 2.25 लाख रुपये प्रति माह का वेतन व भत्ता मिलेगा।

First Published : November 4, 2024 | 10:01 PM IST