वित्त-बीमा

Post Office MIS: हर महीने होगी 5550 रुपये की गारंटीड इनकम; जानिए सरकारी स्कीम की पूरी डिटेल

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, POMIS में फिलहाल 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- November 20, 2024 | 11:51 AM IST

Post Office Scheme: बाजार को जो खिम उठाए बिना अपने निवेश पर हर महीने गारंटडी इनकम चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस सरकार समर्थित स्माल सेविंग्स स्कीम में आपका निवेश पूरी तर सुरक्षित रहता है। इस स्कीम में ₹9 लाख (सिंगल अकाउंट) या ₹15 लाख (जॉइंट अकाउंट) तक निवेश कर सकते हैं।

हर महीने ब्याज का भुगतान

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, POMIS में फिलहाल 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसका भुगतान हर महीने किया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत सिंगल अकाउंट में न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में निवेश की सीमा 15 लाख रुपये है। अधिकतम तीन लोग एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है।

यह ध्यान रहे कि सरकार की ओर से स्मॉल सेविंग की ब्याज दरें तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती है। इस स्कीम में इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स डिडक्शन का फायदा नहीं मिलता है। ब्याज से होने वाली पर टैक्स देना होता है।

इस स्कीम में प्रीमैच्योर विड्रॉल का ऑप्शन है। इस स्कीम में 1 साल से पहले निकासी नहीं कर सकते हैं। वहीं अगर 1 से 3 साल के बीच अकाउंट बंद कराते हैं तो प्रिंसिपल अमाउंट में से 2 फीसदी रकम काटकर बाकी का पैसा वापस मिल जाएगा। वहीं, 3 साल से 5 साल के बीच निकासी पर 1 फीसदी की पेनल्टी देनी होगी।

यह भी पढ़ें: SBI Unnati Credit Card: 4 साल तक नहीं लगेगा चार्ज, FD कराने पर मिलेगा फ्री; जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

कैसे खोलें POMIS?

  • अपने नजदीकी डाकघर जाएं।
  • POMIS के लिए आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जमा करें, जैसे पहचान पत्र, पते का प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो।
  • नकद या चेक के माध्यम से राशि जमा करें।

निवेश और आय की गणना

यदि आप 9 लाख रुपये का निवेश करते हैं:
मासिक आय: ₹5,550
वार्षिक आय: ₹66,600
5 वर्षों में कुल आय: ₹3,33,000

यदि आप 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं:
मासिक आय: ₹9,250
वार्षिक आय: ₹1,11,000
5 वर्षों में कुल आय: ₹5,55,000

ऐसे करें कैलकुलेट-

यदि आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में निवेश करना चाहते हैं, तो मासिक आय की गणना निम्नलिखित सूत्र से कर सकते हैं:

मासिक आय = (निवेश राशि × वार्षिक ब्याज दर) ÷ 12

उदाहरण:

यदि आपने ₹9,00,000 निवेश किया है और वार्षिक ब्याज दर 7.4% है, तो मासिक आय की गणना होगी:

मासिक आय = (₹9,00,000 × 7.4%) ÷ 12 = ₹5,550

इसी तरह, यदि आपने ₹15,00,000 का निवेश किया है:

मासिक आय = (₹15,00,000 × 7.4%) ÷ 12 = ₹9,250

POMIS के फायदे

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है क्योंकि यह सरकार की गारंटी के साथ आती है। यह योजना उन लोगों के लिए बढ़िया है जो हर महीने बिना किसी जोखिम के नियमित आय चाहते हैं। खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद यह एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि यह हर महीने तय इनकम देती है। इसके अलावा, आप अपने खाते को देश के किसी भी डाकघर में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम या सेवा से जुड़ी सटीक और लेटेस्ट जानकारी के लिए कृपया केवल पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

First Published : November 20, 2024 | 11:27 AM IST