facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

NPS Account: सिर्फ एक डॉक्यूमेंट के साथ खोल सकते हैं एनपीएस खाता, रिटायमेंट के लिए सहारा बनेगा निवेश 

NPS खाते को कोई भी व्यक्ति घर बैठे भी खोल सकता है। NPS खाता ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए खोल सकते हैं।

Last Updated- March 09, 2024 | 1:58 PM IST
NPS appeal fades across states

नए साल की शुरुआत के साथ हम सब नए सिरे से अपनी-अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में सोचते है। साल की शुरुआत के साथ ही कई लोग अपने फ्यूचर के लक्ष्य को सेट करते हैं और रिटायरमेंट प्लानिंग करते हैं। फ्यूचर प्लानिंग में रिटायरमेंट प्लानिंग हम सभी के जीवन का एक सबसे जरूरी हिस्सा है।

रिटायरमेंट प्लानिंग के तौर पर आप नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS में इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं। खुशी की बात यह है कि NPS अकाउंट आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ खोल सकते हैं। NPS एक लंबी अवधि के लिए निवेश प्लान है। NPS दरअसल एक तरह का सहायक या कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है।

इसमें निवेश करना क्या होता है फायदा ?

NPS में निवेश पर रिटायरमेंट पर एक बड़ा फंड आपको एक साथ मिल जाता है। NPS स्कीम में निवेश करने वाले लोग आयकर विभाग की धारा 80-CCD (1B) के तहत 50 हजार रुपये और इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट भी पा सकते हैं। NPS खाते को कोई भी व्यक्ति घर बैठे भी खोल सकता है। NPS खाता ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए खोल सकते हैं।

डिजिलॉकर के जरिए आसानी से खोला जा सकता NPS खाता

सरकारी ऑनलाइन स्टोरेज डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर (DigiLocker) के जरिए NPS खाता आसानी से खोला जा सकता है। पेंशन रेगुलेटरी PFRDA अपनी सब्सक्राइबर्स को यह सुविधा देता है। इसके जरिए आप आसानी से डिजिलॉकर पर जाकर आसानी से अकाउंट को ओपन कर सकते हैं। आइये अब खाते को खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानते है;

इस खाते को खोलने के लिए सबसे पहले आपको https://enps.nsdl.com की वेबसाइट पर जाना है और National Pension Scheme का ऑप्शन चुनना है।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Register With का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर के साथ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प पर बटन दबाये एयर और फिर Continue बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यह आपको डिजिलॉकर वेबसाइट पर ले जाया जाएगा।

इसके बाद आप डिजिलॉकर को एक्सेस कर सकते हैं और आपके ड्राइविंग लाइसेंस और डेमोग्राफिक डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

यहां आपके ड्राइविंग लाइसेंस की पिक्चर और डेमोग्राफिक डीटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी। आपको इधर अपनी बाकी की पर्सनल इन्फॉर्मेशन, बैंक अकाउंट की जानकारी, PAN कार्ड, NPS स्कीम की जानकारी, नॉमिनेशन की डीटेल्स भरनी होंगी।

यह सब करने के बाद NPS फॉर्म फिल करके खाता खोलते वक्त कुछ पैसे को जमा कर दें और फिर केवल डिजिलॉकर के जरिए आपका NPS अकॉउंट शुरू हो जाएगा।

First Published - March 9, 2024 | 1:58 PM IST

संबंधित पोस्ट