होम लोन के लिए अब तक विभिन्न बैंकों का चक्कर लगाने वाले लोगों के लिए एक खास खबर है। अब डाक विभाग ने भी लोगों के आशियाने का सपना पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
अगर इस दिशा में कदम सफल रहे और सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो हो सकता है बहुत जल्द आपको अपने मकान के लिए डाक विभाग से भी ऋण मिलने लगेगा। विभाग हाउसिंग लोन व्यवसाय में उतरने के लिए डायचे पोस्टबैंक के साथ बातचीत कर रहा है।
डाक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘हम होम लोन वितरण के लिए डायचे पोस्टबैंक की अनुषंगी के साथ बातचीत कर रहे हैं।’ हालांकि इस योजना के तहत पूरे देश में एक साथ लोगों को मकान के लिए ऋण नहीं मिल सकेगा क्योंकि डाक विभाग ऋण देने की इस योजना को शुरुआत में कुछ चुनिंदा डाक घरों में शुरु करने पर विचार कर रहा है।
अगर यह तरकीब काम कर गई तो धीरे धीरे इसे देश के कई हिस्सों में डाक घरों में शुरु किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डायचे पोस्टबैंक जर्मनी के डायचे पोस्ट की एक इकाई है। इसके अलावा लोग डाक विभाग के जरिए शैक्षिक, होम और पर्सनल लोन के लिए भारतीय स्टेट बैंक के पास आवेदन कर सकते हैं। देश में 1,55,000 से अधिक डाक घरों के नेटवर्क वाला डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में हाउसिंग लोन के वितरण के लिए अन्य बैंकों के साथ ही गठबंधन की संभावना तलाश रहा है।
वहीं दूसरी ओर, डाक विभाग ने म्यूचुअल फंडों की बिक्री के लिए यूटीआई एमएफ, प्रिंसिपल पीएनबी एएमसी, प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई और एसबीआई म्यूचुअल फंड के साथ गठजोड़ कर रखा है।