एसबीआई के 4 फंडों में न्यूनतम निवेश सौ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:42 AM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की म्युचुअल फंड इकाई एसबीआई एमएफ ने बुधवार को चुनिंदा फंडों में मासिक निवेश की न्यूनतम सीमा घटा कर 100 रुपये कर दी है।
मैग्नम बैंलेंस, मैग्नम मल्टीप्लायर प्लस स्कीम-93, मैग्नम सेक्टर फंड्स अंब्रेला-कॉन्ट्रा फंड और एसबीआई ब्लू चिप फंड में अब न्यूनतम 100 रुपये महीने का निवेश किया जा सकता है।
एसबीआई के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने कहा कि न्यूनतम मासिक निवेश की सीमा घटाए जाने के बाद पहले साल में एसबीआईएमएफ लगभग 2,50,000 निवेशकों को आकर्षित करेगा।
आम तौर पर भारतीय म्युचुअल फंडों में निवेश की न्यूनतम सीमा 500 रुपये है लेकिन दूसरे और तीसरे दजें के शहरों के छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फंड प्रबंधक न्यूनतम निवेश की सीमा घटा रहे हैं। माइक्रो सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एमएसआईपी) नया नहीं है।
इससे पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने एमएसआईपी के तहत न्यूनतम निवेश की सीमा घटा कर 50 रुपये प्रति महीना कर दी थी। रिलायंस म्युचुअल फंड और यूटीआई म्युचुअल फंड ने भी एमएसआईपी के तहत निवेश की न्यूनतम राशि 100 रुपये कर दी थी।

First Published : April 15, 2009 | 10:15 PM IST