वित्त-बीमा

LIC Housing Finance Q1 Results: होम लोन देने वाली कंपनी का 2 फीसदी घटा नेट प्रॉफिट मगर एसेट क्वालिटी में सुधार

LIC Housing Finance Q1 Results 2025: Q1FY25 में कंपनी का नेट मुनाफा 2 फीसदी कम होकर 1300,21 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Q1FY24 में यह 1323.66 करोड़ रुपये रहा था।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 02, 2024 | 8:39 PM IST

LIC Housing Finance Q1 Results 2025: भारत की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने आज यानी 2 अगस्त को वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Q1FY25 में उसका स्टैंडअलोन नेट मुनाफा (net profit) 2 फीसदी कम होकर 1300,21 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा 1323.66 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, LIC Housing Finance का कुल ऑपरेशन से रेवेन्यू (revenue from operations) Q1FY25 में बढ़कर 6783.67 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि यानी Q1FY24 में यह 6746.41 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो LIC हाउसिंग फाइनेंस का राजस्व पिछली तिमाही यानी Q4FY24 में 6936.41 करोड़ रुपये रहा था।

टोटल इनकम और खर्च में इजाफा

LIC Housing Finance ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही (Q1FY25) में कंपनी की टोटल इनकम मामूली तौर पर बढ़कर 6783.69 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q1FY24 में यह 6746.55 करोड़ रुपये थी। QoQ कंपनी की टोटल इनकम में भी कमी आई है। अप्रैल तिमाही (Q4FY24) में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की टोटल इनकम 6936.84 करोड़ रुपये थी।

जून तिमाही में खर्च की बात करें तो LIC Housing Finance ने 5155.26 करोड़ रुपये का कुल खर्च (Total expenses) दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 5097.56 करोड़ रुपये रहा था। QoQ खर्च में भी कमी आई है। Q4FY24 में कंपनी का कुल खर्च 5460.66 करोड़ रुपये रहा था।

LIC Housing Finance का Q1FY25 में ऑपरेटिंग मार्जिन 24.01% पर आ गया, जबकि Q1FY24 में यह 24.44% था। इसी तरह इसका नेट प्रॉफिट मार्जिन भी घटकर 19.17% हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 19.62% था।

एसेट क्वालिटी में सुधार

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में आई गिरावट के बावजूद कंपनी की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला, यह एक प़ॉजिविट संकेत है। LIC हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का ग्रॉस NPA (GNPA) कम होकर 3.29% हो गया, जो Q1FY24 में 4.98% था।

इसी तरह LIC Housing Finance का Q1FY25 में नेट NPA भी घटकर 1.68% हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.99% था।

शेयरों में गिरावट

LIC Housing Finance की शेयर प्राइस में आज NSE पर 1.04 % की गिरावट देखने को मिली और इसके शेयर 749.65 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी के रिजल्ट्स शेयर बाजार के बंद होने के बाद आए। ऐसे में अगले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कंपनी के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है।

First Published : August 2, 2024 | 7:35 PM IST