प्रतीकात्मक तस्वीर
भुगतान ढांचे वाली कंपनी जसपे ने प्राइमरी और सेकेंडरी निवेश के जरिये सीरीज डी फंडिंग राउंड में 6 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। केदार कैपिटल की अगुआ में सॉफ्टबैंक और ऐक्सेल जैसे मौजूदा निवेशकों ने इसमें भागीदारी की। बेंगलूरु की इस फर्म के लिए एवेंडस कैपिटल ने विशेष वित्तीय सलाहकार के तौर पर काम किया है।
अन्य कंपनियों के लिए प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता (टीएसपी) कंपनी अपनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमता को उन्नत करने की योजना बना रही है। उसने एशिया-प्रशांत, लैटिन अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।
जसपे के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी शीतल लालवाणी ने कहा, ‘आज हम दुनिया भर में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं और एआई को भारत से बाहर ले जारहे हैं। हम सही मायने में ओपन सोर्स और इंटर ऑपरेबल भुगतान प्रणाली तैयार करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, जो भुगतान परिदृश्य में बढ़ती विविधता को अपनाते हैं।’
इससे पहले कंपनी ने साल 2021 में सीरीज सी निवेश में दौर में 6 करोड़ डॉलर जुटाए थे। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने साल 2020 में सीरीज बी राउंड में निवेशकों से 2.16 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी। बताया जाता है कि इस साल की शुरुआत में वह सीरीज डी में 15 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही थी।