भारती एयरटेल के राइट्स एनटाइटलमेंट की खरीद करने वाले कई खुदरा निवेशकों पर अपनी पूरी पूंजी गंवाने का खतरा मंडरा सकता है, अगर वह राइट्स इश्यू में आवेदन करने में नाकाम रहते हैं। दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का 21,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 21 अक्टूबर को बंद हो रहा है। जिन निवेशकों के पास एक आरई यानी राइट्स एनटाइटलमेंट है, वह एक राइट्स इश्यू के लिए आवेदन कर सकता है। राइट्स इश्यू की कीमत 535 रुपये प्रति शेयर है जबकि एयरटेल के शेयर का आखिरी बंद भाव 689 रुपये है। एक ब्रोकर ने कहा, पहली बार निवेश करने वाले कई निवेशकों ने आरई की खरीद पूरी तरह से ट्रेडिंग के लिए की है। उन्हें यह भी पता नहीं है कि राइट्स इश्यू की प्रक्रिया जैसे काम करती है।