वित्त-बीमा

IRDAI ने पॉलिसीबाजार पर लगाया ₹5 करोड़ जुर्माना, नियमों की अनदेखी में हुई कार्रवाई

IRDAI ने नियामकीय चूक को लेकर ऑनलाइन बीमा एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार (Policybazaar) पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 05, 2025 | 11:09 AM IST

इंश्योरेंस रेगुलेटर भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने पीबी फिनटेक की ऑनलाइन एग्रीगेटर यूनिट पॉलिसीबाजार (Policybazaar) पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई नियामक के लागू नियमों के उल्लंघन के चलते की गई है।

पीबी फिनटेक ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में बताया कि यह जुर्माना प्रमुख प्रबंधन पदाधिकारियों (KMPs) और प्रिंसिपल ऑफिसर (PO) की ओर से धारित डायरेक्टरशिप, उत्पादों की प्रदर्शनी, आउटसोर्सिंग एग्रीमेंट्स, पॉलिसियों की टैगिंग और प्रीमियम रेमिटेंस से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। IRDAIने कंपनी को अतिरिक्त निर्देश/सलाह भी जारी की है और समयबद्ध तरीके से उन निर्देशों/सलाह का अनुपालन करने की सलाह दी है।

कंपनी ने यह भी बताया कि बीमा नियामक IRDAI ने जून 2020 में पॉलिसीबाजार का निरीक्षण किया था, जिसके बाद अक्टूबर 2024 में PB Fintech को कारण बताओ नोटिस (Show-cause Notice) जारी किया गया था।

PB Fintech के शेयर में कमजोरी

इरडा की ओर से जुर्माना लगाने की खबर का असर पीबी फिनटेक के स्टॉक्स पर देखने को मिला। BSE पर मंगलवार को शेयर में 1779.75 रुपये पर सपाट शुरुआत हुई। थोड़ी देर में ही शेयर करीब 2.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1736 रुपये के लेवल पर आ गया। हालांकि इस लेवल से शेयर में रिकवरी भी देखने को मिली। सुबह 11:10 बजे स्टॉक करीब 1.5 फीसदी टूटकर 1754 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

First Published : August 5, 2025 | 10:20 AM IST