वित्त-बीमा

IL&FS ने 56,943 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया, 93 फीसदी लक्ष्य पूरा हुआ

Published by
सुब्रत पांडा
Last Updated- December 13, 2022 | 11:24 PM IST

इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनैंशियल सर्विसेज (IL&FS) सितंबर 2022 तक 56,943 करोड़ रुपये का ऋण समाधान कर चुकी है। वर्ष 2018 में संकट में फंसी बुनियादी ढांचा क्षेत्र की ऋणदाता ने एक हलफनामे में राष्ट्रीय कंपनी कानून अपील न्यायाधिकरण (NCLT) को यह जानकारी दी।

मार्च 2022 तक 55,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

बताई गई यह राशि उस कुल अनुमानित ऋण का लगभग 93 फीसदी हिस्सा है, जिसके बारे में फर्म ने कहा है कि वह इतना कर्ज चुका देगी। IL&FS को अक्टूबर 2018 तक 99,355 करोड़ रुपये की बकाया राशि में से 61,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना है। पिछले हलफनामे में फर्म ने कहा था कि उसने मार्च 2022 तक 55,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है।

परिसंपत्ति मुद्रीकरण, इनविट इकाइयों और नकदी शेष के जरिये कर्ज चुकाया

नए हलफनामे के अनुसार 30 सितंबर तक अनुमानित रूप से 56,943 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जा चुका है और 1,331 करोड़ रुपये का कर्ज ‘हरित’ इकाइयों द्वारा चुकाया जा रहा है। फर्म ने परिसंपत्ति मुद्रीकरण, इनविट इकाइयों और नकदी शेष के जरिये 43,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज चुकाया है।

यह भी पढ़े: इस्पात मंत्रालय PLI योजना के तहत चुनी गई कंपनियों के साथ जल्द करेगा करार

फर्म ने अपने तहत इकाइयों की संख्या 302 से घटाकर 101 कर दी है। घरेलू इकाइयों की संख्या घटाकर 88 कर दी गई है, जो पहले 169 थी। सितंबर 2022 में IL&FS के पास 19,699 करोड़ रुपये का नकदी शेष था क्योंकि यह समाधान कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें कर्ज वसूली में तेजी लाना और इसके द्वारा किया गया निवेश शामिल है।

First Published : December 13, 2022 | 7:35 PM IST