वित्त-बीमा

एयरपोर्ट पर फ्री में उठाएं लाउंज का लुत्फ, इन क्रेडिट कार्ड्स पर मिलेगा नो कॉस्ट एक्सेस

भारत में कई ऐसे क्रेडिट कार्ड्स उपलब्ध हैं, जो फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं। इनके जरिए आप एयरपोर्ट की भीड़-भाड़ से दूर आराम कर सकते हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 12, 2024 | 6:21 AM IST

अगर आप अक्सर सफर करते हैं और एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करना पड़ता है, तो अब आपको लाउंज की सुविधा के लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। कुछ खास क्रेडिट कार्ड्स आपको फ्री में एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा देते हैं। इन कार्ड्स से आप देश और विदेश दोनों जगह आराम से समय बिता सकते हैं।

एयरपोर्ट लाउंज में आरामदायक माहौल, फ्री वाईफाई, स्नैक्स और ड्रिंक्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जो सफर को ज्यादा मजेदार बनाती हैं। अगर आप सही क्रेडिट कार्ड चुनते हैं, तो ये सुविधाएं आपके लिए बिल्कुल फ्री हो सकती हैं।

इन क्रेडिट कार्ड्स का फायदा उठाएं

भारत में कई ऐसे क्रेडिट कार्ड्स उपलब्ध हैं, जो फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं। इनके जरिए आप एयरपोर्ट की भीड़-भाड़ से दूर आराम कर सकते हैं और अपने सफर का बेहतर अनुभव ले सकते हैं।

चेक करें क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट

SBI Card Miles Elite: जानिए कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलते हैं

SBI कार्ड माइल्स एलीट के साथ आपको हर साल 8 फ्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट्स का फायदा मिलता है। इसका मतलब है कि हर क्वार्टर में आप 2 बार फ्री लाउंज विजिट कर सकते हैं।

इसके अलावा, अगर आप ₹1 लाख तक खर्च करते हैं, तो आपको 15 एक्स्ट्रा फ्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट्स का भी फायदा मिल सकता है।
विदेश यात्रा करने वालों के लिए यह कार्ड और भी खास है। इसमें हर साल 6 फ्री फॉरेन लाउंज विजिट्स की सुविधा है। हर क्वार्टर में 2 बार फ्री विजिट कर सकते हैं, और इसके लिए आपको फ्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप भी दी जाती है।

HDFC Regalia Gold Credit Card

अगर आपके पास HDFC बैंक का रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड है, तो आपको साल में 12 बार एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री में मिलेगा। यह सुविधा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों टर्मिनल्स पर उपलब्ध है।

इसके अलावा, प्रायोरिटी पास की मदद से कार्ड होल्डर के साथ उनके फैमिली मेंबर्स या दोस्तों को भी साल में 6 बार एयरपोर्ट लाउंज की फ्री एक्सेस मिल सकती है। इसका मतलब है कि अब ट्रैवल के दौरान आराम से बैठकर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर सकते हैं, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।

Axis Atlas Credit Card: Lounge Access की सुविधाएं

Axis Atlas क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस की सुविधाएं आपके टियर के आधार पर अलग-अलग होती हैं। सिल्वर टियर में आपको हर साल 8 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल ट्रैवल विज़िट की सुविधा मिलती है। वहीं, गोल्ड क्लास में यह बढ़कर 12 डोमेस्टिक और 6 इंटरनेशनल विज़िट हो जाती है। अगर आप प्लैटिनम लेवल के यूजर हैं, तो आपको सालाना 18 डोमेस्टिक और 12 इंटरनेशनल विज़िट की सुविधा मिलती है।

Kotak Mahindra Bank Mojo Platinum Credit Card: साल में 8 बार फ्री एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा

कोटक मोजो प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड आपके खर्चों को फायदेमंद बनाता है और कई बेहतरीन सुविधाएं देता है। इस कार्ड के जरिए आपको हर साल 8 फ्री एयरपोर्ट लाउंज विजिट्स मिलती हैं। यह सुविधा ड्रीम फोक्स नेटवर्क के तहत आती है और हर तिमाही में आपको 2 फ्री विजिट्स मिलती हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card

अगर आपने फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से साल के पिछले तीन महीने में कम से कम 50,000 रुपये का खर्च किया है, तो आपको भारत के कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी। यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अपने ट्रैवल को ज्यादा कंफर्टेबल बनाना चाहते हैं।

*नोट: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। समय पर भुगतान न करने पर ब्याज और जुर्माना बढ़ सकता है। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और केवल जरूरत के अनुसार ही इस्तेमाल करें।

First Published : December 11, 2024 | 3:21 PM IST