facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासन

ICICI Bank का फोकस सस्ती फंडिंग और डिजिटल विस्तार पर, छोटे बाजारों में भी बढ़ाएगा कवरेज

आईसीआईसीआई बैंक ने सतत विकास के लिए सस्ती पूंजी, डिजिटल क्षमता और छोटे बाजारों में विस्तार पर केंद्रित रणनीति बनाई, ग्राहक सेवा और जोखिम प्रबंधन पर जोर दिया।

Last Updated- August 11, 2025 | 10:46 PM IST
ICICI bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने सतत विकास को गति देने के लिए एक स्थिर, विस्तृत और कम लागत वाली फंडिंग प्रोफाइल बनाए रखने पर केंद्रित रणनीति बनाई है। बैंक के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिन्हा ने वित्त वर्ष 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को दिए अपने संदेश में यह जानकारी दी।

सिन्हा ने कहा, ‘स्थायी प्रगति की कवायद में हम एक स्थिर, विस्तृत और कम लागत वाली वित्तपोषण प्रोफाइल पर निरंतर जोर देते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक क्षमता के प्रति बैंक का रुख सकारात्मक है। इसका लक्ष्य उभरते रुझानों और अवसरों का लाभ उठाना है। साथ ही बाजार के अवसरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपनी क्षमताओं का लाभ उठाना भी बैंक का मकसद है।’

उन्होंने कहा कि बैंक का बोर्ड बेहतर कॉर्पोरेट प्रशासन के साथ प्रभावी अनुपालन और जोखिम प्रबंधन संस्कृति को लेकर समर्पित है, जिससे  बैंक पर  भरोसा और विश्वास बना रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ संदीप बख्शी ने कहा कि उनका प्रयास बैंक को एक ‘भविष्य के लिए तैयार संस्थान’ बनाना है जो भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में प्रभावी रूप से अपनी भूमिका निभा सके।

बख्शी ने कहा, ‘ग्राहक पर विशेष ध्यान और निष्पक्षता हमारे दृष्टिकोण के मूल में बने हुए हैं, क्योंकि हम अपने ग्राहकों की सेवा करते हैं। हम इकोसिस्टम व छोटे बाजारों में अपना कवरेज बढ़ा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बैंक ने पूंजी और क्षमता आवंटन पर अपना ध्यान बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा, ‘हम बैंकिंग व्यवस्था को सुगम करने में विश्वास करते हैं और डिलिवरी सिस्टम बेहतर करने के सथ डिजिटल क्षमता दुरुस्त करके ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त बेहतर अनुभव प्रदान कर रहे हैं। ’

First Published - August 11, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट