वित्त-बीमा

नया PAN Card बनवाने के लिए कैसे करें अप्लाई, QR Code से होगा लैस; समझिए पूरी प्रोसेस

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है, जिसका उद्देश्य पैन कार्ड के ऑथेंटिकेशन और उपयोग को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- November 27, 2024 | 2:47 PM IST

PAN 2.0: मोदी सरकार ने टैक्सपेयर्स को बेहतर डिजिटल अनुभव देने के लिए आयकर विभाग के PAN 2.0 प्रोजेक्ट  (Permanent Account Number) को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के तहत, केंद्र सरकार टैक्सपेयर्स को क्यूआर कोड (QR Code) से लैस नए पैन कार्ड जारी करेगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है, जिसका उद्देश्य पैन कार्ड के ऑथेंटिकेशन और उपयोग को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि पैन कार्ड से जुड़े सॉफ्टवेयर 15-20 साल पुराने हो चुके हैं, जिन्हें अब अपग्रेड करना जरूरी है।

कैसे मिलेगा नया पैन कार्ड?

यदि आपके पास पहले से पैन कार्ड है, तो आपको कोई अतिरिक्त प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है। नया पैन कार्ड बिना किसी शुल्क के सीधे आपके पते पर भेज दिया जाएगा। लेकिन, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

आइए, जानते हैं कैसे बनेगा नया पैन कार्ड

पैन कार्ड, आधार कार्ड की तरह ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, खासकर वित्तीय लेन-देन के मामलों में इसकी अहमियत कहीं अधिक बढ़ जाती है। इसे आप फिजिकल या डिजिटल दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं। PayNearby की मदद से अब पैन कार्ड के लिए आवेदन करना और भी आसान हो गया है। यह सुविधा देशभर में फैले छोटे दुकानदारों जैसे किराना स्टोर, मोबाइल रिचार्ज दुकान और ट्रैवल एजेंसियों के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि, यह जानना जरूरी है कि PayNearby और इसके रिटेल पार्टनर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा अधिकृत पैन सर्विस एजेंसी (PSA) नहीं हैं। ये सिर्फ पैन कार्ड आवेदन में मदद करते हैं, लेकिन पैन कार्ड जारी करने का अधिकार इनके पास नहीं है।

यह भी पढ़ें: PAN 2.0 Explained: क्या-क्या बदलेगा, टैक्सपेयर्स को कैसे मिलेगा फायदा? जानिए सभी डिटेल…

अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर Instant e-PAN के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है और जिनका आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक है। वहीं, यदि आपका पैन कार्ड खो गया है या खराब हो गया है और आपको नया बनवाना है, तो इसके लिए आपको लगभग 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे बनवाएं पैन कार्ड

  • नजदीकी PAN सर्विस एजेंसी पर जाएं और नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल नंबर देकर OTP वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • अपने नाम, आधार नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • eKYC या स्कैन-बेस्ड प्रक्रिया में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • फिजिकल पैन कार्ड के लिए ₹107 और ePAN कार्ड के लिए ₹72 का भुगतान करें।
  • भुगतान के बाद eKYC ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • ऑथेंटिकेशन के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करके आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा, जिसके जरिए आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

PAN 2.0 में क्या होगा खास?

नए पैन कार्ड में QR कोड जैसी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा। सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया के तहत पैन 2.0 को अधिक प्रभावी और उपयोगी बनाना है। यह सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और सेवाओं की पहुंच को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसी कारण पैन और आधार को लिंक करने पर खास जोर दिया जा रहा है।

First Published : November 27, 2024 | 12:32 PM IST