वित्त-बीमा

तीसरी तिमाही में HDFC बैंक की उधारी 62.4 फीसदी बढ़ी

कासा जमा रा​शियों में पिछली तिमाही के मुकाबले थोड़ा सा इजाफा

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- January 05, 2024 | 10:20 PM IST

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने 31 दिसंबर, 2023 तक सकल अग्रिम रा​शि में पिछले साल की तुलना में 62.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 24.69 लाख करोड़ रुपये हो गई। पिछली तिमाही यानी 30 सितंबर, 2023 तक अग्रिम राशि 23.55 लाख करोड़ रुपये थी जिससे यह वृद्धि करीब 4.9 प्रतिशत अधिक है।

शेयर बाजार को दी गई सूचना में ऋणदाता ने कहा कि दिसंबर 2023 के आंकड़ों में एचडीएफसी का कारोबारी परिचालन भी शामिल है और इसलिए इसकी तुलना सीधे तौर पर एक साल पहले की अवधि से नहीं की जा सकती है।

ऋणदाता ने कहा कि उसके आंतरिक वर्गीकरण के अनुसार घरेलू खुदरा ऋण 110 प्रतिशत से अधिक (पिछले साल की तुलना में) बढ़ गया। वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग ऋण में तकरीबन 31.5 प्रतिशत का सुधार हुआ और अन्य थोक ऋण (फूर्व के एचडीएफसी लिमिटेड के गैर-व्यक्तिगत ऋणों को छोड़कर) में करीब 11 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई।

Also read: एक या दो नहीं 10 टुकड़ों में बंटा Nestle India का शेयर, कभी होता था भारत का छठा सबसे महंगा स्टॉक

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल जमा राशि 31 दिसंबर, 2022 के 17.33 लाख करोड़ रुपये से लगभग 27.7 प्रतिशत बढ़कर करीब 22.14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई तथा 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही से करीब 1.9 प्रतिशत का तिमाही इजाफा हुआ।

इस तिमाही के दौरान निजी क्षेत्र के दिग्गज की खुदरा जमा रा​शि में 530 अरब रुपये तक की वृद्धि हुई तथा 31 दिसंबर, 2022 की तुलना में लगभग 28.4 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। इस बीच थोक जमा में 31 दिसंबर, 2022 की तुलना में करीब 24.4 प्रतिशत तक का सुधार देखा गया। हालांकि इसमें वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही की तुलना में लगभग 3.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

First Published : January 5, 2024 | 10:20 PM IST