फिनटेक कंपनियों के व्यक्तिगत ऋण वितरण में 2018 के बाद से निरंतर वृद्धि जारी है। यह जानकारी फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर इमपॉवरमेंट (फेस) की रिपोर्ट में दी गई है।
फिनटेक कंपनियों के व्यक्तिगत ऋण वितरण में वित्त वर्ष 19 की पहली छमाही में 11 लाख ऋण दिए गए थे और यह वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में बढ़कर 416 लाख हो गए।
इस दौरान ऋण दी जाने वाली राशि 5,907 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,845 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान औसत ऋण की मात्रा घटी।
रिपोर्ट के अनुसार ऋण की मात्रा 26,794 रुपये से घटकर 9,816 रुपये हो गई। इस अवधि के दौरान छोटे ऋणों में खासा इजाफा हुआ।
रिपोर्ट में अप्रैल 18 से सितंबर 2023 के दौरान फिनटेक क्षेत्र की 71 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के दिए गए व्यक्तिगत ऋणों की समीक्षा की गई है। साथ ही इनके रुझान की जानकारी दी गई।