फिनटेक

BharatPe के सीईओ सुहैल समीर ने पद से दिया इस्तीफा, स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के रूप में सेवाएं देंगे

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 03, 2023 | 4:55 PM IST

भारतपे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहैल समीर ने पद छोड़ दिया है। समीर का कंपनी के पूर्व संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद हुआ था।

भारतपे ने एक बयान में कहा कि समीर सात जनवरी 2023 से रणनीतिक सलाहकार (strategic advisor) के रूप में सेवाएं देंगे। इसमें आगे कहा गया, ‘‘मौजूदा मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को अंतरिम सीईओ निुयक्त किया गया है।’’ हालांकि, इसमें समीर के इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है।

बता दें कि कथित वित्तीय हेराफेरी के आरोप लगने और ग्रोवर के कंपनी से अलग होने के बाद से इसकी कमान समीर के हाथों में थी।

कई बड़े अधिकारी भी दे चुके हैं इस्तीफा

कंपनी में बीते दिनों में कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। पिछले महीने तीन सीनियर एग्जीक्यूटिव्स- चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर विजय अग्रवाल, पोस्टपे हेड नेहुल मल्होत्रा और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (लेंडिंग और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स) रजत जैन ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर निशीत शर्मा ने जून में इस्तीफा दे दिया था।  भारतपे के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक सत्यम नैथानी ने भी जून में कंपनी छोड़ दी थी। जून में ही कंपनी की टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डिवीजंस देख रहे कोलाडिया ने भी इस्तीफा दिया था।

भारतपे के निदेशक मंडल के चेयरमैन रजनीश कुमार ने ‘‘भारतपे को भारत में फिनटेक कंपनियों के बीच अग्रणी भूमिका में लाने के लिए’’ समीर के प्रति आभार प्रकट किया। समीर ने कहा, ‘‘मैं रणनीतिक सलाहकार की भूमिका में भारतपे को वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा और इसके साथ ही एक फुल टाइम इन्वेस्टर के तौर पर अपनी यात्रा के अगले चरण पर बढ़ने को भी उत्सुक हूं।’’

First Published : January 3, 2023 | 11:54 AM IST