वित्त-बीमा

FY24 में फिनटेक ने दिया 43 प्रतिशत ज्यादा लोन

फेस के सीईओ सुगंध सक्सेना ने कहा, ‘इन आंकड़ों से डिजिटल उधारी पर ग्राहकों का भरोसा मजबूत होने के संकेत मिलते हैं।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- December 21, 2023 | 10:23 AM IST

डिजिटल ऋण देने वालों के उद्योग संगठन फिनटेक एसोसिएशन फार कंज्यूमर इंपावरमेंट (फेस) की एक रिपोर्ट के मुताबिक एसोसिएशन से जुड़ी कंपनियों ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 31,692 करोड़ रुपये ऋण दिया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में दिए गए 22,236 करोड़ रुपये की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में सदस्य कंपनियों ने कुल 39,875 करोड़ रुपये कर्ज दिया था। इन कंपनियों ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 2.44 करोड़ के करीब कर्ज दिया है। यह वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में दिए गए 1.75 करोड़ ऋण की तुलना में 39 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में एसोसिएशन की फिनटेक कंपनियों ने 2.2 करोड़ ऋण वितरित किया था।

फेस के सीईओ सुगंध सक्सेना ने कहा, ‘इन आंकड़ों से डिजिटल उधारी पर ग्राहकों का भरोसा मजबूत होने के संकेत मिलते हैं। इससे पता चलता है कि डिजिटल उधारी देने वालों ने औपचारिक ऋण की व्यवस्था से छूट गए ग्राहकों को दायरे में लिया है।’

First Published : December 12, 2023 | 11:26 PM IST