भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च पिछले महीने की तुलना में 16.1 प्रतिशत घटकर 1.7 लाख करोड़ रुपये रह गया है। अक्टूबर में मजबूत त्योहारी मांग के बाद ग्राहकों का नवंबर में खर्च घटा है।
क्रेडिट कार्ड जारी करने की वृद्धि दर भी नवंबर में उल्लेखनीय रूप से कम हो गई है और उद्योग ने कुल 3,50,000 शुद्ध क्रेडिट कार्ड जोड़े हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 13 लाख शुद्ध नए कार्ड जोड़े गए थे।
पिछले साल नवंबर में रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों के लिए जोखिम अधिभार बढ़ाए जाने के बाद से ही क्रेडिट कार्ड में शुद्ध बढ़ोतरी सुस्त हुई। रिजर्व बैंक के कदमों के बाद बड़े जारीकर्ताओं ने अपनी वृद्धि सुस्त की और इसकी वजह से क्रेडिट कार्ड जारी करने की रफ्तार घट गई।
केयरएज रेटिंग्स में बीएफएसआई रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर सौरभ भालेराव ने कहा, ‘चूक और संशोधित जोखिम अधिभार मानकों, दोनों के कारण कार्ड जारी करने में कमी आई।’