निफ्टी में उतार-चढ़ाव की उम्मीद, बुक करें मुनाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:21 AM IST

बाजार की स्थिति लगातार सुधर रही है और इसमें उछाल देखा जा रहा है। हालांकि इसकी गति थोड़ी धीमी है क्योंकि इसमें प्रतिरोध का स्तर बना हुआ है।
निफ्टी 3,384 अंक पर बंद हुआ और इसमें 1.26 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि सेंसेक्स में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 11,023 अंक पर पहुंच गया। डेफ्टी में 1.5 फीसदी का उछाल आया। एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशक उत्साही खरीदार बने रहे। मिडकैप 50 में 4 फीसदी तक की बढ़त हुई और बीएसई 500 में 2.7 फीसदी तक की बढ़त हुई।
नजरिया
मौजूदा स्तर से ऊपर ज्यादा प्रतिरोध की स्थिति बनी हुई है।  निफ्टी अगर 3,450 अंक के ऊपर बंद होता है तो यह बेहद सकारात्मक है क्योंकि इसका अगला लक्ष्य 3,650 अंक के दायरे का है।
दलील
निफ्टी 200 के दिन-भर के उतार-चढ़ाव के औसत 3,400 अंक के ऊपर चल रहा है। अगर यह 3,450 अंक के ऊपर बंद होता है तो निश्चित तौर पर लंबी अवधि से चले आ रहे मंदी के रुझान को चुनौती दी जा सकती है।
दूसरी दलील
छह हफ्ते के बाद ही इंटरमीडिएट ट्रेंड परिपक्व हो सकता है। इसकी वजह यह है कि चुनाव की वजह से इसमें बदलाव हो सकता है। इस वक्त ज्यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद है इसीलिए मुनाफा बुक करने के लिए तैयार रहें।
तेजड़िया और मंदड़िया
बैंक और रियल एस्टेट के शेयरों से ही बाजार को ज्यादा गति मिली। रियल एस्टेट के शेयरों में ज्यादा बढ़त मिली। बैंक निफ्टी में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है और दरों में कटौती की वजह से भी निजी क्षेत्र के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का प्रदर्शन बेहतर ही रहा। हालांकि आईटी सेक्टर के शेयरों को बेहद नुकसान हुआ।
यूनिटेक
मौजूदा मूल्य: 52.7 रुपये
लक्ष्य: 57 रुपये
इसके शेयर में कारोबार विस्तार की वजह से तेजी आई। वैसे ऊपरी स्तर पर 57 रुपये के स्तर तक पहुंचने की इसकी क्षमता है। हालांकि जोखिम की स्थिति भी बन सकती है और इसका अगला विश्वसनीय समर्थन 48 रुपये पर हो सकता है। वैसे 51 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं और लॉन्ग जाएं।
एचसीएल टेक
मौजूदा मूल्य: 129 रुपये
लक्ष्य: 145 रुपये
इसके शेयर को 125 रुपये के स्तर पर समर्थन मिल सकता है। सटोरियों की खरीदारी से शेयर 140 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है और अगर यह इससे ऊपर जाता है तो 150 रुपये तक जा सकता है। 125 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं और लॉन्ग जाएं।

First Published : April 20, 2009 | 10:41 AM IST