अचानक गिरावट को रहिए तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:02 PM IST

इस एक और फीके हफ्ते के दौरान बाजार फिर कमजोर हुआ। निफ्टी को शुक्रवार को 4,200 अंकों पर सपोर्ट मिला और यह 4,228.45 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स भी 3.33 फीसदी गिरकर 14,000.81 अंकों पर बंद हुआ।


रुपए में तेज गिरावट से डेफ्टी 4.94 फीसदी फिसला। कुल मिलाकर बाजार का रुझान  नकारात्मक रहा। बाजार में ज्यादा शेयर गिरे जबकि कम चढ़े। निफ्टी जूनियर में भी 3.67 फीसदी और बीएसई 500 में 3.3 फीसदी गिरावट देखी गई।

नजरिया

बाजार में अचानक और गिरावट आ सकती है। इसे 4,200 अंकों पर पहले ही सपोर्ट मिल चुका है। यदि यह 4,180 अंकों के नीचे बंद हुआ तो यह 3,950 अंक तक गिर सकता है। यद्यपि 3,950 से 4,180 अंकों के बीच बाजार को काफी सर्पोट भी मिल सकता है।

दलील

एक मध्यम रुझान जुलाई के बीच में 3,790 अंकों के निचले स्तर पर शुरु हुआ था और आठ हफ्तों के बाद यह रुझान फिर लौट सकता है। पिछले दो हफ्तों के दौरान एक दायरे में बाजार रहा। कारोबार कम हुआ। शुक्रवार को इस दायरे के निचले स्तर का परीक्षण हुआ। यदि बाजार अचानक गिरता है तो निचला स्तर कम से कम 3,950 अंक होगा और हो सकता है कि इससे भी कम हो। निराशावादी निचले स्तर का अनुमान 3,700 से 3,800 के बीच कर सकता है।

दूसरी दलील

बिकवाली केदबाव के बावजूद 4,200 पर सर्पोट बना रह सकता है। संभव है कि सूचकांक दायरे में कारोबार करे। हालांकि यह कुछ मुश्किल प्रतीत होता है जब तक कि कारोबार में इजाफा न हो और संस्थागत निवेशक फिर से निवेश शुरु न करें।

एयरटेल
मौजूदा भाव: 778.85 रुपए
लक्ष्य: 810 रुपए

यह शेयर सितंबर की ऊंचाई 848 रुपए से गिरकर 745 रुपए पर आ गया है। इसकी कीमत कम से कम 810 रुपए तक पहुंचने की संभावना है। 770 रुपए पर स्टॉप लें और लंबा चलें। प्रॉफिट बुकिंग 805 रुपए के ऊपर शुरु करें।

भेल
मौजूदा भाव:1,698 रुपए 
लक्ष्य:1,735 रुपए

यह शेयर 1,660 रुपए से चढ़ा है और इसमें 1,735 रुपए तक पहुंचने की क्षमता है। 1,690 रुपए पर स्टॉप लें और लंबा चलें। 1,725 रुपए के ऊपर मुनाफावसूली  शुरु करें ।

रिलायंस कैपिटल
मौजूदा भाव: 1,210.20 रुपए
लक्ष्य:1,050 रुपए

यह शेयर महत्वपूर्ण सपोर्ट पर है और यदि यह 1,200 रुपए के नीचे बंद होता है तो यह 1,050 रुपए तक जा सकता है। हालांकि कुछ अंतिम सपोर्ट 1,125 रुपए पर भी है। 1,225 रुपए पर स्टॉप लें और शार्ट जाएं। 1,135 पर हल्की सी प्रॉफिट बुकिंग करें।

First Published : September 14, 2008 | 11:36 PM IST