Categories: बैंक

यूको बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:01 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की कर्ज देने वाले बैंक यूको बैंक ने कहा है  कि बैंक कारोबार के विस्तार लिए बाजार से 825 करोड़ रुपए जुटाएगा।


इसके अलावा बैंक ने प्रधान ब्याज दर में भी 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के चेयरमैन एस के गोयल ने कहा कि बैंक ने छ: महीनों तक के खाते की जमा दर को बैंक ने 0.5 फीसदी तक बढ़ा दिया है।

यह कदम आरबीआई द्वारा रेपो रेट और सीआरआर में वृध्दि के बाद उठाया है। बैंक को आशा है कि वह इस साल उसके शुध्द मुनाफे में 82 फीसदी की वृध्दि होगी। बैंक के प्रबंध निदेशक एस के गोयल का कहना है कि नॉन-कंवर्टिबल प्रीफ्रेंस शेयरों के जरिए कुल 325 करोड़ रुपये जुटाये जाएंगे जबकि बाकी के 500 करोड़ रुपये फॉलो-ऑन पब्लिक शेयरों से जुटाए जाएंगे।

बैंक पहली तिमाही में 325 करोड़ और तीसरी तिमाही में 500 करोड़ रुपए जुटाएगा। इस प्रकार बैंक को अपने लोन ग्रोथ 25 फीसदी रिकॉर्ड करने में मदद मिलेगी।

First Published : July 8, 2008 | 11:09 PM IST