वैश्विक फंड कंपनी टीसीआई साइप्रस होल्डिंग ने खुले बाजार सौदे में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता विजया बैंक के 49.43 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिक्री की है।
बीएसई में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी कंपनी ने 19.86 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से विजया बैंक के 2.48 करोड़ शेयर बेच दिए हैं जिनका मूल्य लगभग 49.43 करोड़ रुपए है।
दूसरी ओर बीएसई के थोक सौदे में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मारिशस ने विजया बैंक के 9.92 करोड़ रुपए में 19.85 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख शेयरों की खरीद की है।