Categories: बैंक

स्टेट बैंक उतरेगा साधारण बीमा कारोबार में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:00 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक जनरल इंश्योरेंस के कारोबार में विदेशी साझेदार इंश्योरेंस आस्ट्रेलिया ग्रुप (आईएजी) के साथ कदम रखने जा रहा है।


इस संयुक्त उपक्रम के प्रारूप के अगले महीने तक तय हो जाने की संभावना है। एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे अभी फिलहाल संयुक्त उपक्रम की संरचना पर काम कर रहें है और सितंबर तक इसके पूरे हो जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि एक बार आपसी तालमेल हो जाने के बाद नई कंपनी से तीन से चार महीनों के बीच काम काज शुरू कर देने की अपेक्षा की जाती है। मालूम हो कि एसबीआई और आईएजी ने इस वर्ष मई में प्रस्तावित जनरल इंश्योरेंस कारोबार केलिए नई कंपनी शुरू करने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था।

समझौते के तहत नई कंपनी में एसबीआई की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की कंपनी की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत की होगी। हालांकि एसबीआई के अधिकारियों ने प्रस्तावित संयुक्त साझेदारी वाली इस कंपनी के वित्तीय पक्ष और प्रबंधन को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

एसबीआई के जनरल इंश्योरेंस के कारोबार में कदम रखने से इस क्षेत्र के मौजूदा खिलाड़ियों के सामने चुनौती जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मालूम हो कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, ऑरिएण्टल इंश्योरेंस और नेशनल इंश्योरेंस का जेनरल इंश्योरेंस कारोबार में बड़ा हिस्सा है।

निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में बजाज एलाएंज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईएफएफसीओ-टोकियो जेनरल इंश्योरेंस और रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस प्रमुख हैं। एसबीआई ने जनरल इंश्योरेंस के कारोबार के लिए अर्न्स्ट एंड यंग को कंसल्टेंट नियुक्त किया है।

बैंक के अधिकारी ने बताया कि कंसल्टेंट आईएजी के साथ  नई कंपनी शुरू करने में फेसिलिटेटर की भूमिका निभाएगा। एसबीआई के जरिए पहले से ही जीवन बीमा के कारोबार में है जबकि आईएजी जेनरल इंश्योरेंस का नाम जनरल इंश्योरेंस का कारोबार करनेवाली बड़े खिलाड़ियों में शामिल है और यह आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, एशिया और यूनाइटेड किंगडम में अपना कारोबार कर रही है।

First Published : August 20, 2008 | 10:35 PM IST