Categories: बैंक

साउथ इंडियन बैंक की नजर उत्तर भारत पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:51 PM IST

केरल स्थित साउथ इंडियन बैंक देश भर में, खासकर उत्तरी भारत में अपने कारोबार के विस्तार की योजना पर गंभारता से विचार कर रहा है। बैंक  ने 2011 तक देश भर में अपने कारोबार के विस्तार का लक्ष्य रखा है।


उल्लेखनीय है कि बैंक ने इससे पहले अपने कारोबार में बढ़ोतरी कर इसे 2013 तक तीन गुणा तक करने का एलान पहले ही कर चुका है। इधर बैंक अपना 81वां स्थापना दिवस भी मना रहा है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी वी ए जोसफ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि  बैंक ने वित्त वर्ष 2007-08 के 25,000 करोड़ के मुकाबले अपने कारोबार को बढ़ाकर 75,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसके अलावा बैंक की 2013 तक 44,000 करोड़ रुपये केडिपॉजिट और 31,000 करोड रुपये के एडवांस हासिल करने की भी योजना है। अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने लिए बैंक अपनी शाखाओं और कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा करेगा।

इसके तहत बैंक अपने शाखाओं की संख्या को मौजूदा 522 से बढ़ाकर 750 तक करेगा जबकि अगले पांच सालों के दौरान कर्मचारियों की मौजूदा संख्या को बढ़ाकर 7,500 तक करेगा। जोसफ ने खुलासा किया कि बैंक को रिजर्व बैंक से वर्ष 2009 में 40 नई शाखाएं खोलने की अनुमति मिल गई है।

इनमें से11 दिल्ली क्षेत्र में जबकि  3 हिमाचल प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा में और साथ ही कोलकाता और हैदराबाद में 7-7 शाखाएं खोली जाने की योजना है।

First Published : January 22, 2009 | 9:23 PM IST