Categories: बैंक

शर्मा फिर बने आईडीबीआई के एमडी व सीईओ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:03 PM IST

आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि उसके बोर्ड ने राकेश शर्मा को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में 3 साल के लिए फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति 19 मार्च, 2022 से प्रभावी होगी। शर्मा की फिर से नियुक्ति को बैंक नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने मंजूरी दे दी है। शर्मा अक्टूबर 2018 में बैंक के एमडी और सीईओ नियुक्त किए गए थे।  
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब सराकर बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचकर उसका निजीकरण करने की तैयारी कर रही है। निजीकरण की प्रक्रिया में बैंक का प्रमोटर एलआईसी भी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगा। बहरहाल एलआईसी ने कहा है कि वह बैंक से पूरी तरह बाहर नहीं निकलेगा।    

First Published : February 24, 2022 | 11:28 PM IST