बैंक

SBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशा

एसबीआई के कोर बैंकिंग सिस्टम को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें लिनक्स प्लेटफॉर्म और निजी क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 13, 2025 | 9:56 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी ने गुरुवार को कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक ने अगले 2 साल में कोर बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि बैंक एक चार अक्षीय रणनीति पर काम कर रहा है। इसमें हार्डवेयर को अपग्रेड करना, यूनिक्स से लिनक्स में जाना, वेंडर और सरकारी भुगतान जैसे बाहरी कामों को अलग कर प्रमुख कामकाज को हल्का करना और पूछताछ और अकाउंटिंग जैसे कार्यों के लिए माइक्रो सर्विसेज  शुरू करना शामिल है। तिवारी ने कहा कि इस पहल से प्रमुख कामकाज को नए सिरे से विभाजित करने में मदद मिलेगी।  नियामक अनुपालन और डेटा सुरक्षा बनाए रखते हुए स्केलेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए स्टेट बैंक एक निजी क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। तिवारी ने कहा, ‘हम कामकाज जारी रखते हुए आधुनिकीकरण कर रहे हैं। ‘

First Published : November 13, 2025 | 9:35 PM IST