बैंक

SBI फंड्स मैनेजमेंट को HDFC बैंक में 9.99% हिस्सेदारी के लिए RBI की मंजूरी मिली

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 17, 2023 | 7:58 PM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) फंड्स मैनेजमेंट को बुधवार को एचडीएफसी बैंक में 9.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई।

एचडीएफसी बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरबीआई ने SBIFML के आवेदन के आधार पर मंजूरी दी है। RBI ने SBIFML को 15 नवंबर, 2023 तक छह महीने के भीतर हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने की सलाह दी है। यह भी बताया गया गया है कि SBIFML को यह सुनिश्चित करना होगा कि HDFC बैंक में उनकी कुल हिस्सेदारी हर समय बैंक की चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकारों के 10% से कम रहे।

आरबीआई की मंजूरी विभिन्न शर्तों के अधीन है, जिसमें बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 का अनुपालन, आरबीआई के मास्टर निर्देश और बैंकिंग कंपनियों में शेयरों या वोटिंग अधिकारों के अधिग्रहण और होल्डिंग पर दिशानिर्देश (16 जनवरी, 2023 को जारी), विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा निर्धारित नियम, अन्य लागू दिशानिर्देश, विनियम और कानून इसमें शामिल हैं।

Also read: विश्लेषकों को बैंक ऑफ बड़ौदा में शानदार तेजी के आसार, फाइनैंशियल रिजल्ट के बाद ब्रोकरों ने दी ये राय

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक वर्तमान में एचडीएफसी के साथ विलय के दौर से गुजर रहा है, और जून तिमाही के अंत तक विलय को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

First Published : May 17, 2023 | 7:49 PM IST