अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो यह खबर आपके लिए ही है। त्योहारी सीजन से पहले SBI ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ा झटका दिया हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से दिवाली की शॉपिंग करने से पहले बैंक द्वारा की गई नई घोषणा के बारे में जान लीजिए।
रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर देना होगा प्रोसेसिंग फीस
बैंक ने घोषणा की है कि क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर प्रोसेसिंग फीस लगाया जाएगा। इस संबंध में SBI ने अपने ग्राहकों को SMS भी भेजा है। SMS के मुताबिक बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान करने पर 99 रुपये और जीएसटी वसूल करेगी। इतना ही नहीं SBI ने मर्चेंट EMI ट्रांजैक्शन पर प्रोसेसिंग फीस में भी बदलाव किया है। अब SBI मर्चेंट EMI ट्रांजैक्शन पर 99 की जगह पर 199 रुपये चार्ज करेगी। इस तरह के ट्रांजैक्शन पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी भी वसूला जाएगा।
15 नवंबर से लागू होंगे नए नियम
SBI द्वारा भेजे गए SMS में बताया गया है कि नए नियम 15 नवंबर, 2022 से लागू होंगे। इसके साथ ही SBI ने SMS में ग्राहकों को सुझाव दिया है कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वह नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकते है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही ICICI बैंक ने भी चार्ज बढ़ा दिया था। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर 1 फीसदी की दर से प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगा।