बैंक

SBI, BOI से लेकर PNB तक, बैंकों ने ग्राहकों से कहा- ATM और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह चालू, अफवाहों से बचें

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब सोशल मीडिया पर कुछ ग्राहकों ने बैंक की सेवाओं में रुकावटों की शिकायतें दर्ज की थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 09, 2025 | 4:09 PM IST

India Pakistan Conflict: भारत पाकिस्तान तनातनी के बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक आधिकारिक बयान जारी किया। बैंक ने अपने बयान में सभी ग्राहकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके सभी एटीएम, सीडीएम/एडीडब्ल्यूएम और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से चालू और जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हैं। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब सोशल मीडिया पर कुछ ग्राहकों ने बैंक की सेवाओं में रुकावटों की शिकायतें दर्ज की थी।

बैंक ने ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे असत्यापित जानकारी पर भरोसा न करें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए नजदीकी शाखा से संपर्क करें या टोल-फ्री नंबर 1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, और 1800 425 3800 पर कॉल करें।

SBI की वेबसाइट के अनुसार, बैंक के पास देशभर में 64,000 से अधिक एटीएम/एडीडब्ल्यूएम हैं, जो भारत में सबसे बड़ा नेटवर्क है। ये मशीनें 24×7 नकद निकासी और कार्डलेस लेनदेन की सुविधाएं देती हैं।

इसके अलावा देश के अन्य सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी सोशल मीडिया पर इसी तरह के मैसेज शेयर किए। सभी बैंकों ने लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने की अपील की। पंजाब नेशनल बैंक ने एक्स पर लिखा, “हमारी सारी डिजिटल सर्विस पूरी तरह से सक्रिय है और काम कर रही है। हम आपको आसान बैंकिंग सेवा देने के लिए तत्पर हैं।”

इंडियन ऑयल ने भी लोगों को किया आश्वस्त

बैंकों के साथ देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने भी शुक्रवार को बयान जारी कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस LPG का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और फ्यूल की पैनिक बाइंग की कोई जरूरत नहीं है।

यह बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो की बाढ़ के बाद आया है जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण लोगों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन जमा करने के लिए कतारों में दिखाया गया है। IOC ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में फ्यूल का पर्याप्त भंडार है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं।” “पैनिक बाइंग की कोई जरूरत नहीं है – फ्यूल और एलपीजी हमारे सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।”

First Published : May 9, 2025 | 3:50 PM IST