लगातार दो दिनों तक लुढ़कने के बाद आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। एशियाई बाजारों में आई तेजी के बाद भारतीय बाजारों में भी बढ़त रहने के अनुमान के चलते विदेशी फंडों में पूंजी प्रवाह बढ़ने की उम्मीदों से रुपये में तेजी देखी जा रही है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा शुरुआती कारोबार के दौरान 49.73 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें कल बंद हुए 49.87/88 प्रति डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की तेजी आई है।
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का कहना है कि हैंग सेंग और निक्केई जैसे एशियाई सूचकांकों में आई जबरदस्त उछाल के बाद भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी फंडों द्वारा पूंजी प्रवाह में तेजी लाने के कारण रुपये को खासा समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही कारोबारियों का कहना है कि बैंकों और निर्यातकों द्वारा रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद डॉलर की बिक्री किए जाने से घरेलू मुद्रा मजबूत हुई है।