Categories: बैंक

रिजर्व बैंक को मिले 2 और एसएफबी लाइसेंस के आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:27 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज कहा कि उसे ‘ऑन टैप’ लघु वित्त बैंक (एसएफबी) लाइसेंस दिशानिर्देश, 2019 के तहत दो और इकाइयों से लाइसेंस के लिए आवेदन मिला है। इसके साथ कुल आवेदकों की संख्या 6 हो गई है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में बताया है कि कॉस्मेया फाइनैंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने लघु वित्त बैंक के लइसेंस के लिए आवेदन किया है।  
बेंगलूरु की टैली सॉल्यूसंस प्राइवेट लिमिटेड एक तनकीक एवं नवोन्मेष कंपनी है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक वह छोटे व मझोले कारोबारियों (एसएमबी) को बिजनेस सॉफ्टवेयर मुहैया कराती है। 1986 में स्थापित टैली सॉल्यूशंस के प्रमुख तेजस गोयनका हैं और शीला गोयनका चेयरपर्सन हैं। कंपनी के वाइस चेयरपर्सन भरत गोयनका हैं। 

वहीं कॉस्मेया फाइनैंशियल मुंबई की कंपनी है, जो वित्तीय मध्यस्थता में सहायक का काम करती है। इसके दो निदेशक सौमन घोष और सुरेश तिरुवनंतपुरम विश्वनाथन हैं। कंपनी की पेड-अप इक्विटी पूंजी 1.51 करोड़ रुपये है और नवंबर 2020 में इसे शामिल किया गया। इसके पहले रिजर्व बैंक को एसएफबी लाइसेंस के लिए 4 आवेदन मिले थे।

First Published : August 31, 2021 | 2:04 AM IST