Categories: बैंक

स्टेट बैंक के खाते में मुनाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:02 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को वित्तीय नतीजों की घोषणा की।


बैंक के मुताबिक, उसने वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 26.1 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया। वित्त वर्ष 2007-08 में बैंक का मुनाफा 1,883.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,493.19 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।


2007-08 की अंतिम तिमाही में बैंक की आय 16,393.9 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक की आय 12,935.11 करोड़ रुपये रही थी।सालाना नतीजों की बात करें, तो वित्त वर्ष 2007-08 में बैंक की आय 57,645.24 करोड़ रुपये रही, जबकि मुनाफा 6,729.12 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2006-07 में बैंक का मुनाफा 4,541.31 करोड़ रुपये, जबकि आय 44007.59 करोड़ रुपये थी।


बोर्ड ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि बैंक अपने शेयरधारकों को वर्ष 2007-08 के लिए प्रति शेयर 21.50 रुपये का लाभांश देगी।


पीएलआर नहीं बढ़ेगी: स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अल्पावधि में प्रधान उधारी दर (पीएलआर) बढ़ाने की संभावनाओं से इनकार किया है।


2007-08 की चौथी तिमाही
आय – 16393 करोड़ रुपये
मुनाफा – 1883.2 करोड़ रुपये


2006-07 की चौथी तिमाही
आय – 12935  करोड़ रुपये
मुनाफा – 1493.19 करोड़ रुपये

First Published : May 3, 2008 | 1:26 AM IST