सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 30 जून को समाप्त तिमाही में 512.40 करोड़ रुपए का शुध्द लाभ कमाया जो गत वर्ष की तुलना में 20.54 प्रतिशत की बढोतरी दिखाता है।
पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 425.06 करोड़ का लाभ कमाया था। बैंक के शुध्द लाभ में बढ़ोतरी की वजह परिसपत्ति का कुशल प्रबंधन रहा। इस तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 4,594.62 करोड़ रुपए हो गई।
बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के सी चक्रवर्ती ने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद बैंक ने अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि हम बैंक का पोर्टफोलियो बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। बैंक को अपने शंघाई में कार्यालय खोलने के लिए रिजर्व बैंक से अनुमति भी प्राप्त हो गई है।
मौजूदा प्रतियोगी माहौल के बावजूद बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 5.3 फीसदी की वृध्दि हुई और यह बढ़कर 942.43 करोड़ हो गया। हालांकि बैंक के नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में कमी आई। पिछले साल की इसी तिमाही में जहां बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 3.59 फीसदी था, वह घटकर 3.27 फीसदी पर आ गया। बैंक के नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में बढ़ोतरी की वजह फंड के प्रबंधन में आने वाली ज्यादा लागत रही। बैंक के कुल कारोबार में भी सालाना आधार पर 20.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 2,87,504 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
बैंक के डिपॉजिट में भी पिछले साल की इस तिमाही की तुलना में सालाना आधार पर 21.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बैंक का कुल डिपॉजिट 1,73,074 करोड़ रुपए रहा। बैंक की रिटेल क्रेडिट ग्रोथ भी पिछले साल की तुलना में 16.92 फीसदी ज्यादा रहकर 18,893 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वित्त्तीय वर्ष में बैंक ने 16,159 करोड़ का रिटेल क्रेडिट लोन दिया था। बैंक के रिटेल लोन में एजुकेशन लोन की बड़ी हिस्सेदारी रही। बैंक के एजुकेशन लोन में सालाना आधार पर 62 फीसदी का सुधार देखा गया और ह बढ़कर 1,187 करोड़ रुपए हो गया।
बैंक ने इस तिमाही में अपनी पहली माइक्रो फाइनेंस शाखा मुकुंदपुर में खोली जिसमें सभी आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं जैसे सीबीएस सिस्टम, एटीएम, लॉकर्स, इंस्टा रेमिट, इंटरनेट होगा। बैंक की आगे और भी माइक्रो फाइनेंस शाखाएं खोलने का इरादा है। बैंक ने स्माल स्केल इंड्रस्टीज पर ध्यान देने के लिए देश भर में सात जगहों पर केंद्रीय हब बनाने का फैसला किया है।