Categories: बैंक

एनबीएफसी ने दिसंबर तिमाही में दिया ज्यादा कर्ज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:03 PM IST

गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों ने दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में कर्ज जारी करने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। उपभोक्ता सेग्मेंट में ज्यादातर कर्ज बढ़ा है, जिसमें व्यक्तिगत ऋण शामिल है। एफआईडीसी-सीआरआईएफ के आंकड़ों से यह पता चलता है।
वाणिज्यिक मकसद के लिए ऋण, संपत्ति पर ऋण, वाणिज्यिक उपकरण ऋण और व्यापार ऋण में सुस्ती आई है या इसमें कमी आई है। इससे संकेत मिलता है कि एमएसएमई और अन्य वाणिज्यिक क्षेत्र में निवेश मांग को अभी जोर पकडऩा बाकी है। असुरक्षित कारोबारी ऋण में 7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है और यह 17,619 करोड़ रुपये जारी हुआ है। वहीं उपकरण वित्तपोषण में 8 प्रतिशत वृद्धि हुई है और वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में यह 1,293 करोड़ रुपये रहा है।
फाइनैंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल और सीआरआईएफ ने एक बयान में कहा है कि व्यापक रूप से वृद्धि खपत ऋण के क्षेत्र में हुई है, जिसमें ऑटो, व्यक्तिगत और उपभोक्ता ऋण शामिल है। वाणिज्यिक वाहन ऋण अब महामारी के पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है।
वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में व्यक्तिगत ऋण 60 प्रतिशत बढ़कर 27,985 करोड़ रुपये और उपभोक्ता ऋण 33 प्रतिशत बढ़कर 19,658 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर पर ऋण (एलएएस) में तेज कमी आई है। यह पिछले साल की समान अवधि मेंं 23 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 1,107 करोड़ रुपये रह गया है। उपनगरीय इलाकों में 19 प्रतिशत ऋण वृद्धि हुी है, जबकि ग्रामीण समुदाय का ऋण 13 प्रतिशत बढ़ा है।

First Published : February 24, 2022 | 11:23 PM IST