Categories: बैंक

एलआईसी आईपीओ: 16 मर्चेंट बैंक दौड़ में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:41 AM IST

 भारतीय जीवन बीमा निगम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर काम करने के लिए 16 मर्चेंट बैंक दौड़ में हैं। ये मर्चेंट बैंक निवेश व सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सामने अपना-अपना प्रेजेंटेशन देंगे। ये बैंक हैं बीएनपी पारिबा, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एचएसबीसी सिक्योरिटीज ऐंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेपी मॉर्गन इंडिया, नोमूरा फाइनैंशियल एडवाइजरी ऐंड सिक्योरिटीज (इंडिया), ऐक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेएम फाइनैंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट और येस सिक्योरिटीज इंडिया। इन बैंकरों की तरफ से जमा कराई गई वित्त्तीय बोली इस प्रेजेंटेशन के बाद खोली जाएगी।

सरकार सार्वजनिक पेशकश में अनुभवी 10 अग्रणी बुक रनिंग लीड मैनेजर की नियुक्ति करना चाहती है और इसकी टीम बनाई जाएगी। बुक रनिंग लीड मैनेजर सरकार के साथ एक सिंडिकेट बनाएंगे, जो सेबी के नियम के तहत जरूरी है। अगर जरूरी हुआ तो सरकार के पास अतिरिक्त सिंडिकेट सदस्य की नियुक्ति का विकल्प है। मचेंट बैंकरों को सेबी के मौजूदा ढांचे के तहत आईपीओ का ढांचा तैयार करना होगा। उन्हें ड्यू डिलिजेंस करना होगा और विवरणिका का मसौदा तैयार करना होगा। बैंकरों को सरकार को नियामकीय नियमों के बारे में सलाह देनी होगी और मंजूरी पाने में सहायता करनी होगी, इन मंजूरियों में सेबी, आरबीआई व बीमा नियामक के अलावा स्टॉक एक्सचेंज शामिल हैं।

एलआईसी की सूचीबद्धता में सरकार की तरफ से अपनी हिस्सेदारी का एक भाग और जुटाई गई नई इक्विटी पूंजी शामिल होगी। इस पेशकश का एक हिस्सा कर्मचारियों व एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित किया जा सकता है।

First Published : August 24, 2021 | 1:00 AM IST