Categories: बैंक

आईडीबीआई का विनिवेश जल्द!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:57 AM IST

मंत्रिमंडल शीघ्र ही आईडीबीआई बैंक में सरकार की 45.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पर विचार करेगा जिससे बैंक में रणनीतिक विनिवेश का रास्ता तैयार होगा।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि चूंकि बैंक वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) के दायरे में आते हैं लिहाजा निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) को विनिवेश प्रक्रिया को आगे बढऩे की शक्ति प्रदान करने के लिए एक मंजूरी ली जाएगी।
अधिकारी ने कहा, ‘जब तक मंत्रिमंडल से मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक दीपम विनिवेश प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ सकता है क्योंकि बैंक डीएफएस के कार्य आवंटन के अंतर्गत आते हैं। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद मध्यस्थों की नियुक्ति की जा सकती है।’  
सरकार ने गत वित्त वर्ष में आईडीबीआई बैंक में अपनी बची हुई हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से निजी, खुदरा और संस्थागत निवेशकों को बेचने की योजना बनाई थी। हालांकि, महामारी के कारण योजना टल गई जिसे सरकार इस साल पूरा करना चाहती है।
उक्त अधिकारी ने कहा, ‘भले ही प्रक्रिया को तीव्र गति से चलाया जाना था तब भी हम सौदे को चालू वित्त वर्ष में बंद करने की स्थिति में होंगे।’
अधिकारी ने कहा कि दीपम मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद ही हिस्सेदारी बेचने की रणनीति पर निर्णय लेगा। अधिकारी ने कहा कि इस दिशा में कार्रवाई करने से पहले सरकार एलआईसी से भी संपर्क साधेगी जिसकी बैंक में 49.2 फीसदी हिस्सेदारी है।   
एक अधिकारी ने पहले बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि चूंकि नया खरीदार बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी अपने पास रखना चाहेगा ऐसे में एलआईसी भी अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार करेगा क्योंकि उसके माध्यम से आईडीबीआई बैंक में सरकार की अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी 94.7 फीसदी है।
पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आईडीबीआई बैंक को अपने त्वरित उपचारात्मक कार्रवाई तंत्र से बाहर कर दिया जिससे बैंक पर प्रतिबंधों में ढील दी गई।  

मार्च में चीन का निर्यात 30.6 प्रतिशत बढ़ा
वैश्विक उपभोक्ता मांग में सुधार से मार्च में चीन का निर्यात सालाना आधार पर 30.6 प्रतिशत बढ़ा है। इस बीच, कारोबारियों की निगाह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पर लगी है कि वह चीन के साथ शुल्क युद्ध को समाप्त करने को वार्ता शुरू करने की दिशा में क्या कदम उठाते हैं। सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार मार्च में चीन का निर्यात बढ़कर 241.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, 2021 के पहले दो माह में निर्यात में 60.6 प्रतिशत का उल्लेखनीय इजाफा हुआ था। सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता ली क्यूवेन ने कहा, ‘यह इस बात का सकारात्मक संकेत है कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक और कारोबारी गतिविधियां सुधर रही हैं।’     भाषा

First Published : April 13, 2021 | 11:28 PM IST