Categories: बैंक

एचडीएफसी के कर्ज का फंदा हुआ ढीला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:18 PM IST

होम लोन देने के मामले में देश के सबसे बड़ी संस्था एचडीएफसी ने अपनी प्रधान ऋण दरों (पीएलआर) में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 14 फीसदी कर दिया है।
इसका फायदा कंपनी के मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा। आधे फीसदी की इस कटौती के चलते अब 30 लाख रुपये तक कर्ज लेने वाले नये ग्राहकों को 9.5 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा जबकि 30 से ऊपर का कर्ज लेने वालों के लिए यह दर 10.5 फीसदी होगी।
वैसे तो प्रधान ऋण दरों में कमी 25 मार्च से प्रभावी हो जाएगी लेकिन मौजूदा ग्राहकों को अगले तीन महीनों के दौरान ही ब्याज दरों में राहत मिल पाएगी। दरअसल, एचडीएफसी ने यह कवायद सरकारी बैंकों खासकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा पिछले कुछ महीनों में ब्याज दरों में कटौती करने की वजह से की है।
एसबीआई ने नये ग्राहकों के लिए होम लोन की दर एक साल तक के लिए 8 फीसदी तक कर दी है। इसके चलते कई ग्राहकों ने एसबीआई का रुख किया। कर्ज लेने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ही एचडीएफसी ने यह कदम उठाया है। 
हालांकि, एचडीएफसी की ओर से इस बात को नकारा गया है। एचडीएफसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केकी मिस्त्री ने कहा, ‘इस समय पूंजी कम ब्याज दर ही मुहैया हो रही है और हमने जमा की दरें भी पिछले दिनों घटाई हैं। इस वजह से ही पीएलआर दरों में कटौती की है, इसकी कोई और वजह नहीं है।’ एचडीएफसी ने पिछले तीन महीनों में दूसरी बार अपनी प्रधान ऋण दर में कटौती की है।

First Published : March 24, 2009 | 9:12 PM IST