Categories: बैंक

एचडीएफसी अब गांव की ओर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:24 PM IST

निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक भी अन्य बैंकों की तरह अब गांव की ओर रुख कर रहा है।


बैंक अपनी बीपीओ गतिविधियां अर्ध्द शहरी क्षेत्रों की ओर बढ़ा रहा है जिसके लिए उसने अगले दो महीने में करीब दो हजार कर्मचारियों की नियुक्ति करने की पहल की है।


बैंक के इस कदम से सस्ते मानव संसाधनों और रीयल एस्टेट की कम लागत की वजह से उसकी परिचालन लागत में करीब  पचास से साठ प्रतिशत की कमी आने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक तिरुपति में जल्द ही 400 सीटों वाली एक बीपीओ इकाई लगाएगी जो आंध्र प्रदेश में नेल्लूर के बाद उसकी दूसरी इकाई होगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों इकाइयों में जून तक दो हजार लोग कार्यरत होंगे।

First Published : March 31, 2008 | 1:08 AM IST