Categories: बैंक

…एचडीएफसी बैंक की तिजोरी भी भरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:44 PM IST

अमेरिकी मंदी और डेरिवेटिव्स सौदों में हुए घाटे के बावजूद प्राइवेट सेक्टर का प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया।


इस अवधि में बैंक का कुल मुनाफा 471.11 करोड़ रुपये हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 343.57 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में कंपनी की आय 51.2 फीसदी बढ़कर 3,505.5 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2006-07 में इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 2,321 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी को 1,590.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।


चौथी तिमाही – आय
3,505.5 करोड़ रु


मुनाफा – 471.11 करोड़ रु


वित्त वर्ष 20007-08 – आय
12,398.2 करोड़ रु


मुनाफा – 1,590.2 करोड़ रुपये


शेयरधारकों को 85 फीसदी लाभांश

First Published : April 25, 2008 | 12:19 AM IST