बैंक

एग्जिम बैंक की 4 अरब डॉलर जुटाने की योजना

Published by
अभिजित लेले
Last Updated- May 12, 2023 | 11:33 PM IST

भारत के निर्यात आयात बैंक (इंडिया एग्जिम बैंक) ने वित्त वर्ष 24 में 4 अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। इसका इस्तेमाल कारोबार के लिए धन मुहैया कराने और सावधि ऋण देने हेतु किया जाएगा।

इंडिया एग्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने कहा कि निर्यात क्रेडिट एजेंसी 4 अरब डॉलर तक धन जुटाएगी, जो बाजार की स्थितियों पर निर्भर है। यह वित्त वर्ष 23 में जुटाए गए 3.47 अरब डॉलर से ज्यादा है। बैंक का निवेशकों का व्यापक आधार है और उसकी नजर विभिन्न मुद्राओं पर है।

Also read: MSCI के कदम से कोटक बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

एग्जिम बैंक ने पर्यावरण सामाजिक प्रशासन (ईएसजी) योजना के तहत जनवरी 2023 में सस्टेनिबिलिटी बॉन्ड के माध्यम से 1 अरब डॉलर जुटाए थे। इसने सस्टेनिबिलिटी बॉन्ड की दूसरी पेशकश के माध्यम से 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बॉन्डों से जुटाए धन का इस्तेमाल अक्षय ऊर्जा, हरित यातायात आदि में होगा।

First Published : May 12, 2023 | 11:33 PM IST