Categories: बैंक

डी ऐंड बी ने बीओआई को चुना सर्वश्रेष्ठ बैंक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 1:41 AM IST

वैश्विक स्तर पर कारोबार जगत की जानकारी मुहैया करने वाली डन एंड ब्राडस्ट्रीट (डी एंड बी) ने बैकिंग अवार्ड 2009 की घोषणा की।
कारोबारी साल 2008 के काम काज के आधार पर ओवर ऑल बेस्ट बैंक का खिताब बैंक ऑफ इंडिया को दिया गया। डी एंड बी के भारत में अध्यक्ष एंव सीईओ मनोज वैश्य ने बताया कि इसमें भारत के श्रेष्ठ 10 बैंकों को उनके काम काज के आधार पर चयन करने के लिए देश में काम कर रहे कुल 77 बैंकों को सर्वे में शामिल किया था।
इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंक, निजी क्षेत्र के 22 बैंक और विदेशी श्रेणी के 28 बैंकों को शामिल किया गया था। सर्वे में सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक को शामिल नहीं किया गया है। 

बैंक ऑफ बड़ोदा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम डी माल्या ने कहा कि वर्तमान समय भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के लिए काफी चुनौती भरा हुआ है, लेकिन इसी के बीच से रास्ता भी निकालना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था इस समय धीमी हुई है लेकिन मंदी की गिरफ्त में नहीं है। 

भारत के श्रेष्ठ दस बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया को ओवर ऑल बेस्ट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया को ही बेस्ट पब्लिक सेक्टर बैंक, एक्सिस बैंक को बेस्ट प्राइवेट सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा को ग्लोबल बिजनेस डेवेलपमेंट बैंक (सार्वजनिक क्षेत्र), आईसीआईसीआई को ग्लोबल बिजनेस डेवलपमेंट (निजी क्षेत्र), स्टेट बैंक को रुरल रिच और एसएमई फाइनैसिंग (सार्वजनिक क्षेत्र) से सम्मानित किया गया।

First Published : February 19, 2009 | 9:32 PM IST